हरिद्वार

रानीपुर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की 09 मोटरसाइकिल

खुलासा: रानीपुर कोतवाली ने 02 अंतरराज्यीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार बेहतर प्रयास किया जा रहे हैं। जिसमें जिले भर में पुलिस अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर रही है। वहीं जनपद में वाहन चोरी घटनाओं की रोकथाम हेतु भी हरिद्वार पुलिस बेहतर प्रयास कर रही है, जिसके परिणाम स्वरूप शनिवार को रानीपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, जिसमें चोरी की गई 09 मोटर साइकिल के साथ 02 शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार इडस्ट्रियल एरिया, सिडकुल एवं आस पास के क्षेत्र में पिछले काफी समय से वाहन चोरी की शिकायतें मिलने पर हरिद्वार एसएससी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए एसपी सिटी सहित संबंधित प्रभारियों को वाहन चोरी सन्दर्भ में कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें निर्देशों का पालन करते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए वाहन चोरी करने वाले सक्रिय वाहन गिरोह को सलाखों के पीछे भेजने के साथ ही चोरी किए गए वाहनों को बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की गई है। वहीं जानकारी देते हुए एसएसपी हरिद्वार ने बताया की वाहन चोरी घटनाओं को देखते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा शुक्रवार को बैरियर नम्बर 06 के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोरी के लिए पहले से ही 02 शातिर युवकों को चोरी की 01 मोटर साइकिल के साथ हिरासत में ले लिया गया। रानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ करने पर युवकों द्वारा अन्य मोटर साइकिल चोरी करना कबूल किया गया। दोनों युवकों की निशानदेही पर रानीपुर, सिडकुल, हरिद्वार नगर तथा पानीपत हरियाणा से चुराकर ग्राम दादूपुर के खाली प्लेटो में झाड़ियां के अंदर कुल 08 मोटरसाइकिल छुपा कर रखी गई थी। चोरी की गई मोटर साइकिल देखकर पुलिस के होश उड़ गए। वहीं रानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके से 08 मोटर साइकिल को बरामद कर लिया गया। वहीं रानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियिक्त आरिफ एवं दानिश ने बताया कि दोनों की उम्र 21 वर्ष के हैं और दोनों की गहरी दोस्ती है। आरिफ जो कि पांचवी पास है जो सैटरिंग का काम करता था। वहीं दानिश ने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है जो मोटर साइकिल मिस्त्री का काम करता था। दोनों अभियुक्तों ने बताया कि अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए वह मोटर साइकिल चोरी करने लगे। जिनको आज पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं रानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया। वहीं हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि किसी भी सूरत में अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा। रानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल किए जाने पर स्थानीय जनता एवं गणमान्य लोगों ने सराहना की गई। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों अभियोग्यता ने अपना नाम आरिफ पुत्र तस्लीम निवासी दादूपुर गोविंदपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार व दानिश उर्फ सोनू पुत्र ईनाम निवासी दादूपुर गोविंदपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार बताया, अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान, उप निरीक्षक मनोज नौटियाल (चौकी प्रभारी गैस प्लांट कोतवाली रानीपुर हरिद्वार) उ०नि इंद्र सिंह गड़िया, उ०नि सुबोध घिल्डियाल, का० गंभीर सिंह, कां० अजय सिंह, कां० करम सिंह, कां० दीप गौड़, कां० संदीप सिंह, कां० दीपक दानू शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button