हरिद्वार

रानीपुर कोतवाली पुलिस का सत्यापन अभियान जारी, छह मकान मालिकों पर ठोका जुर्माना

55 किरायेदारों का हुआ सत्यापन, एक मकान मालिक का कोर्ट चालान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने रविवार को बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों के सत्यापन के लिए सघन अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने शिवलोक टिबड़ी, न्यू शिवालिक नगर और टिहरी विस्थापित कॉलोनी में किरायेदारों, घरेलू नौकरों, ठेली-फड़ वालों, कबाड़ी और होटल/ढाबों में काम करने वाले लोगों का सत्यापन किया।
पुलिस टीमों ने मौके पर कुल 55 किरायेदारों का सत्यापन कराया। वहीं बिना सत्यापन के किरायेदार और घरेलू नौकर रखने पर छह मकान मालिकों पर 30 हजार रुपये का नगद जुर्माना लगाया गया, जबकि एक मकान मालिक का 10 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रत्येक रविवार को सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। मकान मालिकों और होटल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने यहां रह रहे सभी किरायेदारों और कामगारों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराएं।
कार्यवाही का विवरण:
06 नगद चालान — ₹30,000
01 कोर्ट चालान — ₹10,000
पुलिस टीम में शामिल:
प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार, उपनिरीक्षक विकास रावत, उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह पाल, सहायक उपनिरीक्षक मोहन सिंह व कोतवाली रानीपुर के पुलिसकर्मी।

Related Articles

Back to top button