हरिद्वार

तीर्थ नगरी में नववर्ष पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर रानीपुर पुलिस की कार्यवाही

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा नववर्ष पर शराब पीकर वाहन चलाने पर व सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह से हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिस पर समस्त जिले में शराब पीकर वाहन चलाते हुए हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। वहीं रानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा हरियाणा से हरिद्वार आए एक युवक को शराब पीकर हुड़दंग करते हुए कार चलाने पर युवक को कार सहित हिरासत में लिया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत रानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बुधवार को देर रात रानीपुर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गैस प्लांट बैरियर नम्बर 06 से एक होंडा एसेन्ट कार HR 15 F 1699 के चालक को शराब के नशे में वाहन चलाने पर हिरासत में लिया गया। वहीं रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार ने बताया कि कार चालक मोहित पुत्र राजेश कुमार उम्र 23 वर्ष ग्राम शामन थाना महम निवासी जिला रोहतक हरियाणा को नशे में खतरनाक तरीके से हुड़दंग करते हुए कार चलाते हुए पाया गया। जिस पर पुलिस द्वारा हिरासत में लेते हुए कार को सीज कर कार्यवाही की गई है। वहीं चालक का मेडिकल कर संबंधित धाराओं में कार्यवाही की गई है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किसी भी तरह से नशे की हालत में वाहन चलाते हुए या सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विकास रावत, चौकी प्रभारी गैस प्लांट कोतवाली रानीपुर, कां0 अमित राणा, कां0 नरेन्द्र राणा कोतवाली रानीपुर शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button