नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में वांछित आरोपी को रानीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। नाबालिग बालिका के अपह्रण मामले में वांछित आरोपी को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बीती 30 जुलाई को कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर नाबालिक पुत्री के बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद 26 अगस्त को पुलिस ने बालिका को सकुशल बरामद करने के साथ मुख्य आरोपी अजय पुत्र रामविलास निवासी ग्राम गडा थाना दादागंज बदायू उ.प्र. को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फरार चल रहे घटना में शामिल एक अन्य आरोपी दिनेश पुत्र जगरनाथ निवासी ग्राम मर्हकरमनाथ रसूलपुर जिला आजमगढ उ.प्र. की पुलिस तलाश कर रही थी। वांछित एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सुरागरसी करते हुए 31 दिसम्बर को आरोपी दिनेश को ग्राम दादूपुर गोविंदपुर से गिरफ्तार कर लिया।











