हरिद्वार

एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस के साथ रानीपुर पुलिस ने स्कूटी सवार युवक को दबोचा

रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर वर्तमान में जनपद में आदर्श आचार संहिता एवं क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के संबंध में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में 20 जनवरी की रात्रि शिवालिक नगर बीएचईएल ग्राउंड के पास कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा स्कूटी सवार दो व्यक्तियों में से एक अभियुक्त के पास से देसी पिस्टल, 32 बोर, एक खोखा कारतूस एवं एक जिंदा कारतूस 32 बोर एवं दूसरी बाल अपचारी से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया, पकड़े गए अभियुक्त कन्हैया उर्फ हनी पुत्र श्यामसुंदर झा निवासी ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष, नाबालिक किशोर उम्र 17 वर्ष को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में एवं किशोर को सुरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जा रहा है। वहीं जब इस बारे में कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा से जानकारी ली तो उन्होंने बताया एसएसपी के निर्देश पर आगामी चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ओर जो भी अवैध सामग्री में लिप्त पाया गया उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा, चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी गैस प्लांट, कां० इंदर सिंह, कां० विपिन कुमार व कां० राजेंद्र कुमार रहें।

Related Articles

Back to top button