रानीपुर पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर कमल मोहन भण्डारी के नेतृत्व में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित तरूण हिमालय स्कूल टिबडी, इण्टर कालेज सेक्टर-1 बीएचईएल में अध्ययनरत छात्र- छात्राओ के साथ महिला सुरक्षा, साईबर अपराध की रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओ को महिला सुरक्षा, साईबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव, यातायात आदि के सम्बन्ध में जागरूक करते हुये तत्काल महिला सम्बन्धी अपराधो की सूचना तत्काल 112, साईबर अपराध की सूचना तत्काल 1930 नम्बर पर देने हेतु बताया गया। गौरा शक्ति मॉड्यूल से जागरुक किया गया, तथा सभी छात्र-छात्राओ को महिलाओ के प्रति घटित होने वाले अपराधो से पुलिस को निर्भीक होकर सूचित करने हेतु जागरुक किया गया। जागरूक करने वाली पुलिस टीम में कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, उ०नि पूजा मेहरा, उ०नि प्रियंका इजराल, मं०का पूजा शर्मा, म०का नेहा शामिल रहीं।