Blog

पर्यावरण को दूषित होने से बचाने तथा मानव जीवन की रक्षा के लिए वृक्षों का महत्व समझें: रश्मि चौधरी

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्या श्रीमती रश्मि चौधरी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर के झांसी रानी पार्क स्थित विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया। पौधारोपित करते हुए उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वो अपने-अपने घरों में एक-एक पौधा अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि पौधे तथा फूलों के पौधों का रोपण करने से वातावरण स्वच्छ एवं सुंदर होता है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि बिगड़ते पर्यावरण संतुलन के बीच पेड़-पौधे ही हमारे जीवन को बचाने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने-अपने घरों में पौधे अवश्य लगाने चाहिए। कहा कि पर्यावरण को दूषित होने से बचने तथा मानव जीवन की रक्षा के लिए वृक्षों का महत्व समझना जरूरी है। इस अवसर पर भाजपा के दर्जनों कार्यकत्री मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button