रुड़की

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की नवनियुक्त पैरा लीगल वॉलिंटियर्स नियुक्त हुई रश्मि चौधरी

महिलाओं एवं कमजोर वर्ग के लोगों को मिलेगा उचित न्याय

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। समाज के कमजोर वर्गों को सक्षम एवं निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने व अन्य अक्षमताओं के कारण कोई भी न्याय पाने से वंचित न रहे। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार द्वारा पैरा लीगल वॉलिंटियर्स (अधिकार मित्र) को प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिला जज नरेंद्र दत्त द्वारा रुड़की निवासी राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य रश्मि चौधरी को प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग न्यायपालिका का हिस्सा बने हैं तथा न्याय हर द्वार तक पहुंचना है, जो न्याय से वंचित है, निर्धन व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निशुल्क न्याय सहायता प्रदान करने के लिए भी कार्य करना होगा। पैरा लीगल वॉलिंटियर्स नियुक्त किए जाने पर रश्मि चौधरी ने कहा कि महिलाओं तथा कमजोर वर्ग के लोगों को सक्षम कानूनी सहायता प्रदान करने में वह अपनी अहम भूमिका निभाएंगी। महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के साथ ही बालिकाओं को आत्मरक्षा और उनके अधिकारों सहित महिला अपराधों से बचाव के लिए भी जागरूक करने का कार्य करेंगी। उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम का भी बहुत होशियारी के साथ सही तरीके से प्रयोग करने के आह्वान करते हुए कहा कि महिलाओं और बालिकाओं को यातायात नियमों के बारे में भी जागरूक करने के लिए कार्य किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button