हरिद्वार

सिद्धपीठ बाबा स्थान का पुनः निर्माण 22 जनवरी से शुरू: आलोक गिरी

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। सिद्धपीठ बाबा स्थान का पीठाधीश्वर नियुक्त होने के उपरांत स्वामी आलोक गिरी महाराज पहली बार सिद्धपीठ बाबा स्थान पहुंचे। स्थानीय भक्तों ने बाबा आलोक गिरी का जोरदार स्वागत किया। बताते चलें कि श्री तपोनिधि पंचायती अखाड़ा निरंजनी के स्वामी आलोक गिरी महाराज को अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पुरी और महंत रामरतन पुरी की ओर से सिद्धपीठ बाबा स्थान के प्रबंधक पद का भार सौंपा गया है। आलोक गिरी महाराज ने बताया कि भक्तों के अनुरोध सिद्धपीठ बाबा स्थान के जीर्णोद्धार का कार्य 22 जनवरी 2024 से शुरू किया जा रहा है। इसके पूर्व सोमवार 15 जनवरी 2024 को मंदिर परिसर में खिचड़ी भोज का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल पर निरंतर धार्मिक आयोजनों से देवी देवता प्रसन्न होते हैऔर भक्तों को मनोवांछित फल का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। इसी प्रकार अपुजित रहने पर देवता अप्रसन्न हो जाते है। गौरतलब है कि महेंद्र विहार कालोनी, राजा गार्डन, जगजीतपुर कनखल में विराजमान सिद्धपीठ बाबा स्थान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत स्वामी आलोक गिरी जी महाराज के सानिध्य में मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू किया जा रहा है। सभी भक्तों से निवेदन है कि इस पुण्य कार्य में यथा संभव सहयोग प्रदान करें। मान्यता है कि सिद्धपीठ बाबा स्थान के लगातार दर्शन करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण हो जाती है। वर्षों से उपेक्षित सिद्धपीठ बाबा स्थान के पुनः निर्माण कार्य स्वामी आलोक गिरी महाराज सोमवार, 22 जनवरी 2024 को शुरू करने जा रहे है। जिसमें सभी श्रद्धालुओं का सहयोग अपेक्षित है। आलोक गिरी महाराज ने बताया कि स्थानीय भक्तों की मांग पर ही उन्होंने सिद्धपीठ बाबा स्थान की जिम्मेदारी ली है और भक्तों के सहयोग से ही पुर्नविकसित किया जा रहा है। शनिवार को पहली बार सिद्धपीठ बाबा स्थान पर पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों ने किया जोरदार स्वागत किया। बाबा स्थान पर आलोक गिरी जी महाराज का स्वागत करने वालों में संतोष शर्मा, भावना शर्मा, गायत्री देवी, रीना तोमर, बीना उनियाल, दीपा त्यागी, मुक्ति चड्ढा, पं विनय मिश्रा, अबधेश झा, सोहन सिंह नेगी , आचार्य शिवनारायण शर्मा सहित अन्य भक्तजन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button