हरिद्वार

उत्तराखंड में खेले जाने वाले गिंदी के मेले की दी जानकारी: रेखा नेगी

यतेंद्र कुमार हरिद्वार सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(यतेंद्र कुमार) हरिद्वार। मानव अधिकार संरक्षण समिति की कनखल नगर अध्यक्षा रेखा नेगी ने उत्तराखंड में मकर सक्रांति के दिन उत्तराखंड में खेले जाने वाले गिंदी के मेले की जानकारी दी, उन्होने बताया कि हर साल मकर संक्रांति के दिन पौड़ी गढवाल जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के थल नदी और डाडामंडी में गिंदी का मेला लगता है, मकर संक्रांति के दिन यहां रग्बी जैसा खेल खेला जाता है, जिसको व्यास की चपटी चमड़े की गेंद से खेला जाता है, छीना-झपटी में जो पक्ष ताकतवर होता है वह खेल जीत लेता है। उन्होने इस मेले की बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि डाडामंडी मेले की शुरुआत बौंठा गांव के छवाण राम तिवाड़ी ने सन् 1877 में की थी। पेशे से कारोबारी छवाण राम की तीन पत्नियों में से एक का मायका डबरालस्यूं में था। यह गांव छल नदी गिंदी से ज्यादा दूर नहीं था, वह हर साल थल नदी गिंदी मेला जाया करती थीं, एक बाक छवाण राम का मन भी हुआ कि गिंदी मेला देखा जाए, क्योंकि उनकी पत्नी मेले की बहुत तारीफ किया करती थीं। इसी बहाने उन्हें अपने मायके वालों से मिलने का मौका भी मिल जाया करता था, छवाण राम तिवाड़ी थल नदी गिंदी मेला देखकर बहुत प्रभावित हुए और अगले ही मकर संक्रांति को अपने यहां डाडामंडी में गिंदी मेले का आय़ोजन करवाया, तब से ही यह मेला किया जाता रहा है अब यह मेला विभिन्न क्षेत्रों में लगाया जाता है।

Related Articles

Back to top button