रानीपुर पुलिस ने एक महिला सहित तीन शराब तस्करों को दबोचा, 135 देशी शराब के पव्वे बरामद
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में रविवार की रात्रि कोतवाली रानीपुर द्वारा अगल-अलग टीमें बनाकर अवैध शराब बिक्री, तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध अभियान चलाकर अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत छापेमारी की कार्यवाही की गई। वहीं इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया की एसएसपी के दिशा निर्देश में नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है जिसमे रविवार की रात्रि को अलग अलग पुलिस टीमो द्वारा दिलीप कौर पत्नी मनजीत नि०म०नं 193 बिष्णुलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार को बिष्णुलोक कालोनी से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से कुल 40 पव्वे देशी शराब अंगूर मार्का की बरामद कर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई, दूसरी ओर सावन पुत्र गंगा राम नि० दौलतपुर थान सरदना जिला मु०नगर उ०प्र हाल संजय नगर टिबडी रानीपुर हरिद्वार को वाटर वर्क्स कालोनी रोड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 46 पव्वे देशी शराब माल्टा बरामद कर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई और अभियुक्त वरूण कुमार पुत्र डालचन्द नि० सांईधाम गन्दे नाले के पीछे दादूपुर रानीपुर हरिद्वार को गैस प्लान्ट क्षेत्र से 49 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि जो भी नशे की तस्करी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।