याद किए गए त्याग मूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गोस्वामी जी ने: मीनाक्षी शर्मा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब) नई दिल्ली एवं सप्त ऋषि आश्रम हरिद्वार के संस्थापक त्याग मूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज की 136 वीं जयंती के अवसर पर श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर त्याग मूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज के द्वारा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का वक्ताओं ने जिक्र करते हुए उन्हें महान आध्यात्मिक विभूति और शिक्षाविद् बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि गोस्वामी गणेश दत्त महाराज ने देशभर में सैकड़ो शिक्षण संस्थाएं स्थापित की और शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य किया। उन्होंने हरिद्वार कनखल में श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज और सप्त ऋषि आश्रम तथा संस्कृत विद्यालय की स्थापना की। विद्यालय के पूर्व प्रबंधक सुनील दत्त पांडे ने कहा कि त्याग मूर्ति गोस्वामी जी ने छुआछूत के खिलाफ पूरे देश में जबरदस्त आंदोलन चलाया और दलित वर्ग के लोगों को सामूहिक रूप से दिल्ली के बिरला मंदिर में प्रवेश कराकर पूजा अर्चना कराई। उन्होंने सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में अतुलनीय योगदान किया और आजादी की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। गोस्वामी जी भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय जी के एकमात्र मंत्र दीक्षित शिष्य थे। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक गगन वीर, राजीव पंत, रूपाली राजपूत, मनोज, रश्मि, गंभीर सिंह राणा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर त्याग मूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।











