हरिद्वार

ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र मिसरपुर कनखल हरिद्वार में कुंभ 27 को दिव्य और भव्य बनाने का लिया गया संकल्प

वीडियो: नूतन वर्ष 2026 पर आयोजित हुआ आध्यात्मिक सम्मेलन

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आज नव वर्ष के अवसर पर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र मिसरपुर कनखल हरिद्वार में कुंभ 27 को दिव्य और भव्य बनाने का संकल्प लिया गया। नव वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में दर्जाधारी राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि जहां पर महिलाओं का सम्मान होता है, महिलाओं की पूजा की जाती है वहां पर देवता वास करते हैं और ब्रह्माकुमारी संस्थान महिलाओं के कल्याण के लिए बहुत बड़ा कार्य कर रहा है और आज नव वर्ष के अवसर पर 2027 में लगने वाले कुंभ मेले के लिए सभी ब्रह्माकुमारी कार्यकर्ताओं ने दिव्य भव्य कुंभ मनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।

Oplus_16908288

कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में देहरादून सब जोन ब्रह्माकुमारी केंद्र की अध्यक्ष मंजू दीदी ने संबोधित किया। ब्रह्माकुमारी केंद्र हरिद्वार की प्रभारी बीके मीना दीदी ने कहा कि 2027 में लगने वाले कुंभ मेले को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुरूप दिव्य और भव्य रूप से मनाया जाएगा और ब्रह्माकुमारी समाज कुंभ मेले में एक विशाल पंडाल लगाएगा, जिसमें भारतीय आध्यात्मिक संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।

उत्तराखंड सरकार के दर्जाधारी राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि हरिद्वार कुंभ को सफल बनाने में ब्रह्माकुमारी समाज का बहुत बड़ा योगदान रहेगा और कुंभ मेला भव्यता के साथ संपन्न होगा ब्रह्माकुमारी केंद्र हरिद्वार के द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी को बाबा बालक नाथ, राजकीय अधिवक्ता बिंदेश्वरी प्रसाद टम्टा और गोपाल नारसन ने संबोधित किया।

इस अवसर पर हरिद्वार ब्रह्माकुमारी केंद्र की प्रभारी मीना दीदी ने संत ऐबाबा बालक नाथ, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, बिंदेश्वरी प्रसाद टम्टा, गोपाल नारसन, शिक्षाविद् डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सैनी को पुष्प, स्मृति चिन्ह, शॉल प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन बीके सुशील ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारी समाज की महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button