देहरादून

देवभूमि उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में बने रिजॉर्ट बन रहे अय्याशी के अड्डे

कुछ रिजॉर्ट मालिक कानून को ताक पर रखकर सरेआम चला रहे अवैध कार्य: चर्चा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में पिछले काफी समय से अपराधिक मामले बड़ रहे हैं, जिससे देवभूमि को भी कलंकित किया जा रहा है। वहीं देवभूमि उत्तराखंड एक पर्यटक स्थल होने के कारण देश विदेश से लाखों लोग यहां प्राकृतिक घाटियों का सुन्दर नज़ारा देखने आते हैं। वहीं हर वर्ष चार धाम यात्रा पर भी लाखों श्रद्धालु देवभूमि में पहुंचते हैं ओर पर्यटकों की सुविधाओं हेतु उत्तराखंड में हजारों की संख्या में बड़े बड़े होटल रिजॉर्ट एवं गेस्ट हाउस भी बने हुए हैं। लेकिन कुछ समय से देवभूमि उत्तराखंड के बड़े बड़े कुछ नामी होटल रिजॉर्ट में अवैध काम बेखौफ होकर किए जा रहे हैं जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं जानकारी के मुताबिक कुछ होटल रिजॉर्ट के संचालक राजनैतिक पार्टी से भी ताल्लुक रखते हैं, जिसका फ़ायदा उठाते हुए कानून को ताक पर रखकर सरेआम कई रिजॉर्ट एवं होटलों में देह व्यापार से लेकर जुआ खेलने का काम चल रहा हैं। जहां बड़े बड़े सफेदपोश व बाहरी राज्यों से आकर यहां अपने शौक पूरा करने पहुंचते हैं। करोडों रूपए के वारे न्यारे करने में लगे रिजॉर्ट मालिक ग्राहकों को शराब के साथ साथ उनके शोक पूरा करने के लिए हर सुविधा उपलब्ध भी करवाते है। ओर चर्चा है की आए दिन रिजॉर्ट एवं होटलों में देह व्यापार व जुआ खेलने की शिकायत मिलती रहती हैं। वहीं दो दिन पूर्व देर रात पौड़ी के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में स्थित एक रिजॉर्ट में जुआ खेलने की शिकायत प्राप्त होने पर पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम द्वारा छापा मारा गया, जिसमें पांच महिलाओं सहित करीब तीन दर्जन लोग रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़े गए , पकड़े गए सभी आरोपीयों से 05 लाख रुपए नगद एवं लग्जरी गाड़ियां व शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। पुलिस टीम द्वारा बताया गया कि रिजॉर्ट के संचालक नीरज मिर्गी हॉस्पिटल के डॉक्टर आर के गुप्ता एवं प्रबन्ध निदेशक साहिल ग्रोवर पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी ओर चर्चा बनी हुई है कि अभी पिछले वर्ष ही ऋषिकेश के एक रिजॉर्ट में अंकिता भण्डारी की हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर पूरे राज्य में अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतर कर लोगो ने धरना प्रदर्शन किया था, साथ ही सरकार के प्रति आक्रोश जाहिर किया था। वहीं नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में देर रात बड़े पैमाने पर जुआ खेलते हुए व शराब पीने के खेल ने धामी सरकार पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया हैं। अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस प्रशासन होटल और रिजॉर्ट में चल रहे अवैध कार्यों पर रोक लगाकर बड़ी कार्यवाही करती है, या नहीं ये तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button