हरिद्वार

बुजुर्गो का सम्मान ही भारतीय जनता पार्टी की परंपरा: सुनील सेठी

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। 85 प्लस मतदाता संपर्क अभियान के तहत विधानसभा संयोजक सुनील सेठी ने 85 प्लस मतदाओ से किया संपर्क, साथ ही उनका सम्मान करते हुए आशीर्वाद ले पार्टी की बुजुर्गो को दी जा रही योजनाओं से करवाया अवगत। विधानसभा संयोजक सुनील सेठी ने बताया कि आज 6 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के अवसर सभी देशवासियों नगर वासियों को शुभकामनाए देते हुए अति सम्मानित बुजुर्ग व्यक्तियो का सम्मान करते हुए गोविंदपुरी निवासी 87 वर्षीय शकुंतला देवी का सम्मान करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो सभी का सम्मान करना जानती है, जिसकी परंपरा हमेशा यही सिखाती है कि कोई भी वर्ग हो उसका सम्मान ही पार्टी की प्राथमिकता है, जिसकी वजह से आज विश्व में सबसे बड़ी पार्टी का डंका बज रहा है, तो वहीं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बड़ रहा है देश निरंतर विकास कर रहा है। पार्टी की स्थापना करने वाले नींव रखने वाले सभी अति सम्मानित कार्यकर्ताओं द्वारा यही विचार एक एक कार्यकर्ता को दिखाए कि हर वर्गीय व्यक्ति का सम्मान कर आशीर्वाद लेकर पार्टी को आगे बढ़ाना है। जिसका परिणाम आज देश में हर वर्गीय व्यक्ति की पहली और आखिरी पसंद सिर्फ भारतीय जनता पार्टी बन चुकी है। सेठी ने कहा कि विधानसभा में हर 85 प्लस मतदाता के दरवाजे पर जाकर हम उनका सम्मान करने का कार्य करेंगे, और उनका आशीर्वाद लेकर हरिद्वार लोकसभा सीट पर एक नया रिकार्ड स्थापित करेंगे। यही हमारा लक्ष्य है मुख्य रूप से प्रीत कमल, संतोष अरोड़ा, न्वोत्तम राय, आशा सारस्वत, सीमा ध्यानी, प्रफुल ध्यानी, राकेश ध्यानी, पंकज माटा, एसएन तिवारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button