गंगा में छोटे या बड़े गिरते गंदे नालों पर रोक लगाए जिम्मेदार विभाग: सुनील सेठी
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने पी एम ओ ऑफिस पत्र लिख गंगा सफाई व्यवस्था देख रेख विभाग की शिकायत भेज हरिद्वार में कई स्थानों पर गंगा में गिरते दूषित जल पर रोक लगाने की मांग की। सुनील सेठी ने जिम्मेदार विभाग की अनदेखी पर आस्था पर कुठाराघात बताते हुए जल्द से जल्द दूषित पानी को गंगा जल में जाने पर रोक लगाने की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। सुनील सेठी ने कहा कि एक तरफ दीपावली तक गंगा बंदी कर गंगा सफाई की बात हो रही है दूसरी तरफ गंगा सूखने से साफ साफ कई स्थानों जिसमें सप्तऋषि के पास, लोकनाथ घाट के पास से लेकर हरिद्वार के कई स्थानों पर दूषित पानी गंगा में गिरता साफ नजर आ रहा है जिसके प्रति संबंधित विभाग का रवैया करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था पर चोट है जिसका तत्काल संज्ञान लिया जाना चाहिए इन दूषित पानी के नालों को बंद करके जिम्मेदार लोगो पर कार्यवाही करनी चाहिए। पत्र भेजने वालो में मुख्य रूप से प्रीत कमल, सुनील मनोचा, मुकेश कुमार, सोनू चौधरी, हरिमोहन भारद्वाज, लाल जी यादव, महेश कालोनी, राजू जोशी, एस एन तिवारी, सचिन अग्रवाल, आशीष शर्मा रहे।