उत्तराखंड

खुलासा: चंबा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी की वारदात को देता था अंजाम

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उत्तराखंड/टिहरी। चंबा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए चंबा पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है। वही जानकारी के मुताबिक 13 दिसंबर को खाड़ी स्थित पावर जनरल स्टोर में रात को अज्ञात चोरों द्वारा एक दुकान के गले से नजदीक व कुछ सामान चोरी का फरार हो गए थे, तो वहीं दूसरी ओर दुराल गांव चंबा द्वारा एक घर में चोरों द्वारा नगदी और टैबलेट पर हाथ साफ किया था, जिस मामले में चंबा पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी थी।

वही इस बाबत पर चंबा थानाध्यक्ष एल०एस बुटोला ने बताया की चंबा पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधिकारीगणों से प्राप्त दिशा निर्देश में तत्काल पुलिस टीम गठित कर चोर की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डंप डाटा से चोरों की जानकारी करते हुए चंबा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की शाम को खाडी के पास से शातिर चोर सोनू कुमार बाल्मीकि बस्ती धरासू रोड को चोरी के माल सहित एक कार के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शातिर चोर ने दो अलग-अलग जगह पर घटना की चोरी को अंजाम दिया था, उन्होंने बताया की अभियुक्त शातिर किस्म का चोर है जो पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है, और अब अभियुक्त के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। वही जानकारी के मुताबिक चंबा पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब हो रही है, तो वहीं चंबा पुलिस द्वारा पिछले महीने भी चोरी का खुलासा करते हुए एक महिला और उसके पति को चोरी के मामले में जेल भेजा गया था।

Related Articles

Back to top button