खुलासा: रानीपुर कोतवाली को मिली बड़ी सफलता, 5 मोटर साईकिल बरामद
हत्या के मामले में चोर पहले भी जा चुका है जेल, नशा बना कारण
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जगह जगह पर चलाएं जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गैस प्लांट टेंपू स्टैंड के पास से एक मोटर साईकिल चोर विजेंद्र को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 5 मोटर साईकिल बरामद हुई है। वहीं जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर वाहन चोरी के अपराधों की रोकथाम व चोरों की धरपकड़ के लिए जनपद भर में चेकिंग अभियान को बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मेहरा के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम रानीपुर कोतवाली द्वारा क्षेत्र अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है। वही इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल के दिशा निर्देश में जनपद में अपराधी घटनाओं और चोरी वाहन की रोक थाम के लिए क्षेत्र में बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया की पुलिस टीम द्वारा गैस प्लान्ट टेंपू स्टैण्ड के पास से संदिग्ध बाइक सवार अभियुक्त विजेन्द्र पुत्र जातीराम निवासी ग्राम सलोनी थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उम्र 35 वर्ष हाल निवासी महादेवपुरम कालोनी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया की आरोपी नशे का आदी है जो पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुका है जिसने जेल में मिले अपने साथी व एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर हरिद्वार के अलग थाना क्षेत्रों से अन्य 04 अन्य बाइकें चोरी की गई थी। अभियुक्त की निशांदेही पर चोरी की अन्य 04 मोटर साइकिलें बरामद की गई। अन्य साथियों की तलाश जारी है। वहीं पुलिस टीम में जितेंद्र मेहरा सहायक पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, व०उ०नि नितिन चौहान, उ०नि विकास रावत, का० करम सिंह, का० संजय रावत, का० राजेन्द्र रौतेला ओर का० विवेक गुसांई शामिल रहें।