रुड़की

खुलासा: 130 रुपए का लेन देन बना हत्या का कारण

चाकू से गोद कर साजिद ने हत्या को दिया अंजाम, पहले भी जा चुका है जेल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त/अक्षय कुमार) रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 4 मई को मिला शव का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि हत्या के आरोपी को कलियर से गिरफ्तार किया है। वहीं जानकारी के मुताबिक 4 मई को थाना कोतवाली रुड़की क्षेत्रान्तर्गत सोनाली पुल के पास, नीचे लहुलुहान अवस्था में एक शव होने की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त नितिन उर्फ गुड्डू पुत्र नरेश कुमार निवासी 77 पश्चिमी अम्बर तालाब रूडकी के रूप में हुई थी। मृतक की किसी अज्ञात शख्स ने धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या की गई थी। प्रकरण के संबंध में मृतक के भाई गौरव पुत्र नरेंद्र निवासी 79 पश्चिम अंबर तालाब, गंगनगर की तहरीर पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

वहीं हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के आरोपी से पूछताछ में पता चला कि दोनों (हत्यारोपी और मृतक) नशे के आदी हैं। एक सप्ताह पूर्व मृतक नितिन उर्फ गुड्डू ने छठवीं पास हत्यारोपी साजिद से मारपीट कर ₹130 रुपए छीन लिये थे। पैसे छीन लिए जाने एवं मारपीट से गुस्साये साजिद ने बदला लेने के लिए मृतक गुड्डू की तलाश शुरू कर दी। एसएसपी ने बताया की हत्यारोपी साजिद भांग की पत्तियाँ मलने सोलानी पुल के नीचे पहुंचा तो उसे वहीं भांग पीते हुए गुड्डू मिल गया। रुपए वापस मांगने पर इन्कार करने पर दोनों में मारपीट होने लगी तो पहले से ही गुस्से से भरे हुए आरोपी साजिद ने भांग के पौंधे को काटने के लिए रखे गए चाकू से मृतक पर एक के बाद एक कई वार कर दिए और उसे मरा हुआ समझ कर मौके से भाग गया। वहीं एसएसपी ने बताया कि हत्या को अंजाम देने वाला हत्यारा साजिद पहले भी कोतवाली गंगनहर से पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में पहले भी जेल जा चुका है।

Related Articles

Back to top button