हरिद्वार

ऋषिकुल में दो दिसंबर से आयोजित होगा सहकारिता मेला

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान और महापौर किरण जैसल करेंगी उद्घाटन। भारत जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी एवं थोक केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार के निवर्तमान अध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि दो दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे ऋषिकुल मैदान में सहकारिता मेले का उद्घाटन किया जाएगा इस मेले की थीम सहकारिता से आध्यात्मिक समृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि यह मेला 8 दिसंबर तक प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 10:00 तक लगातार चलेगा। जिसमें प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, सहकारिता की भावना को प्रोत्साहन देने एवं सहकारी संस्थाओं एवं उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों की बिक्री होगी उन्होंने बताया कि इस मेले में कई प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित होगी। इस मेले में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत के भी आने का संभावित कार्यक्रम तय है।

Related Articles

Back to top button