देहरादून

जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न, अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश: जिलाधिकारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) बागेश्वर। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में जल निगम, जल संस्थान एवं सिंचाई खंड कपकोट के अंतर्गत गतिमान कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाए तथा पंपिंग योजनाओं में लंबित विद्युत एवं अन्य कार्यों के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित किया जाए।

उन्होंने कहा कि जो योजनाएं संचालित हो चुकी हैं और घरों तक पानी पहुंच रहा है, उन सभी का “हर घर जल” सर्टिफिकेशन कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए। डीएम कोंडे ने कहा कि जल जीवन मिशन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, अतः अधिकारी पूर्ण संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ कार्य करें। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत पांडा, सामा, कौसानी और बैरा मजेड़ा के अलावा सभी योजनाओं को 31 दिसंबर, 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि वन भूमि से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जाए। उन्होंने पीएम गति शक्ति पोर्टल पर योजनाओं के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के द्वितीय चरण की पूर्ण योजनाओं को एक सप्ताह के भीतर पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर ईई जल निगम एवं नोडल अधिकारी जल जीवन मिशन वी.के. रवि ने अवगत कराया कि छोटी योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि बड़ी पंपिंग योजनाओं में 70 से 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है, जिन्हें शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, ईई सिंचाई मोहम्मद हमीद हुसैन, सहायक अभियंता जल संस्थान दीनदयाल टम्टा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button