फिल्म निर्माता सुमित अदलखा ने आर्चाय धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की भेंट वार्ता, कुंभ 2027 पर की चर्चा
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सुमित अदलखा ने पूज्य श्री आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम सरकार) के उत्तराखंड आगमन पर उनका हार्दिक स्वागत किया और उन्हें हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और साथ ही विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी की बाला जी सेवा समिति के द्वारा देहरादून में होने जा रही कथा का भी निमंत्रण दिया।
इस दौरान 2027 में होने वाले महाकुंभ को लेकर विशेष चर्चा हुई। सुमित अदलखा ने बागेश्वर धाम सरकार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कुंभ 2027 को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारियों से भी अवगत कराया। इस अवसर पर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वे उत्तराखंड सरकार, पूज्य साधु-संतों एवं समस्त उत्तराखंड की जनता के साथ हैं और इस कुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव सहयोग देंगे। महाकुंभ 2027 को धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से भव्य बनाने के लिए राज्य सरकार और संत समाज मिलकर कार्य कर रहे हैं। यह आयोजन देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा और सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपरा को और सशक्त बनाएगा।