हरिद्वार

दोनो फरार कैदियों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित

सिडकुल पुलिस ने दबोचे दो आरोपी, फरार कैदियों की कर रहे थे मदद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। दशहरे से एक दिन पूर्व 11 अक्टूबर को आयोजित की जा रही रामलीला के दौरान जिला कारागार हरिद्वार में कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग का गुर्गे पंकज ओर एक अन्य विचाराधीन बन्दी राजकुमार मौका देखकर फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार डीएम सहित एसएसपी हरिद्वार जिला कारागार में पहुंचे जहां मामले का संज्ञान लेते हुए फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन कर 10 टीमें गठित की गई। वही जानकारी के मुताबिक आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नग्न्याल द्वारा दोनों फरार कैदियों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। वही इस बाबत पर सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि टीम गठित के दौरान कैदियों की तलाश में झूठी पुलिस टीम ने फरार चल रहे दो कैदियों की मदद कर रहे नितिन कुमार निवासी इस्माइलपुर कोतवाली लक्सर ओर बॉबी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्तर से साक्ष्य जुटाए जा रहे है, ओर अब तक तथ्यों के आधार पर दोनों युवकों से पूछताछ में पता चला कि जेल से फरार होने के बाद कैदियों को भगाने में मदद करने के लिए मोटरसाइकिल स्प्लेंडर उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि कैदियों द्वारा मांगे गए रुपए टेलीकोम मालिक के भारत पे नंबर पर ट्रांसफर कर नगदी प्राप्त करने के आरोप में बृहस्पतिवार को सुल्तानपुर लक्सर क्षेत्र अंतर्गत धारा 253 बीएनएस हिरासत में लेकर दोनों को जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस टीम ने फरार होने के लिए मददगार दो पहिया मोटरसाइकिल, प्रस्तुत मोबाइल व सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेने के साथ ही टेलीकॉम मालिक को भी चिन्हित किया, ओर साथ ही जिसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button