रिखणीखाल पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, भारी मात्रा में गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) पौड़ी। रिखणीखाल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार कियाहै। वहीं पौड़ी पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के साथ बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने तथा नशा तस्करी की रोकथाम के लिये कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिस क्रम में थानाध्यक्ष रिखणीखाल और उनकी पुलिस टीम के द्वारा मंगलवार की सुबह के समय थाना तिराहा के पास चैकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 102 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। बरामदा गांजे की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में छब्बीस लाख बताई जा रही है। वहीं इस बाबत पर थानाध्यक्ष ने बताया कि उनकी पुलिस टीम बीते कई दिनों से थाना क्षेत्र में जगह-जगह पर नशा तस्करों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए हुए थी, जिस कारण से नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा सका है। उन्होंने बताया की पकड़े गए नशा तस्कर वंश और रोहित दोनो मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के है साथ ही नशा तस्करो ने बताया की वह मुनाफे के चलते ही पहाड़ी क्षेत्रों से गांजे की खेप को मैदानी क्षेत्रों में परिवहन करके ले जाते है, जिस से वह अच्छा मुनाफा कमा सकें। वहीं रिखणीखाल पुलिस की इस कार्यवाही पर थाना क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों ने खुशी जाहिर की है। रिखणीखाल थानाध्यक्ष ने बताया की नशा तस्करों के विरुद्ध थाना क्षेत्र में अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक कैलाश जोशी, हेड का० सुरवीर, का० भीष्म लायन सिंह और कपूर सिंह शामिल रहे।