ऋषिकेश संभागीय परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत चलाया विशेष अभियान
डोईवाला स्थित शुगर मिल में गन्ना लेकर आने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी निर्देश देते हुए किया जागरूक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं जिसमें उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश भर में अभियान चलाकर वाहन चालकों को जागरूग करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं ऋषिकेश संभागीय परिवहन विभाग टीम द्वारा आज सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत डोईवाला स्थित शुगर मिल में अभियान के तहत वहां आने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए जागरूक करने का प्रयास किया गया। ऋषिकेश संभागीय परिवहन कार्यालय की अधिकारी प्रवर्तन रश्मि पंत द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी के दिनों में रात्रि में घने कोहरे होने के कारण कई बार सड़क हादसे होने का डर बना रहता है। वहीं इन दिनों डोईवाला स्थित शुगर मिल में गन्ना लेकर आने वाले ट्रैक्टर ट्रालियों की आवाजाही भी काफी रहती है। जो कि रात में कोहरे के कारण अन्य वाहन चालक चालकों के लिए बड़ी दिक्कत रहती है। जिसको देखते हुए आज ऋषिकेश संभागीय परिवहन कार्यालय टीम द्वारा शुगर मिल में पहुंच कर ट्रैक्टर ट्रालियों के चालकों को जागरूग कर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। जिसमें विशेष रूप से कोहरे की स्थिति में वाहन चलाते समय किन किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में जागरूक किया गया। वहीं उपस्थित सभी ट्रैक्टर चालकों को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश द्वारा बनवाए गए विशेष रिफ्लेक्टिव कवर भी उपलब्ध कराए गए साथ ही निर्देशित किया गया कि समस्त वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से इस प्रकार के रिफ्लेक्टिव कवर को अपने वाहनों पर लगाना है। जिससे कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा। इसके साथ ही सभी वाहन चालकों को जागरूग करते हुए निर्देशित किया गया कि जीरो विजबिलिटी की अवस्था में ट्रैक्टरों का संचालन न करें। संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश टीम द्वारा शुगर मिल में पहुंच कर सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रण करने हेतु सभी वाहन चालकों को जागरूग किए जाने पर वाहन चालकों द्वारा आभार व्यक्त करते हुए खूब सराहना की गई। वहीं संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश प्रवर्तन अधिकारी रश्मि पंत द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत अलग अलग स्थानों पर टीम द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। जागरूकता अभियान के दौरान टीम में श्रीमति रश्मि पंत संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश प्रवर्तन अधिकारी, मुकेश कुमार सहायक निरीक्षक थाना डोईवाला, महेश जोशी टी ए एस ई परिवहन, जयप्रकाश इनफोर्समेंट कांस्टेबल परिवहन, प्रदीप राणा परिवहनचालक, मेहताब अली बाइक स्क्वाड परिवहन विभाग, शामिल रहे।











