देहरादून

ऋषिकेश संभागीय परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत इण्टर कॉलेज में पहुंच छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ ही छात्र-छात्राओं से पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड जनपद देहरादून ऋषिकेश संभागीय परिवहन विभाग के एआरटीओ रावत सिंह कटारिया के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा को लेकर बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रण किया जा सके।

जिसमें आज ऋषिकेश एआरटीओ प्रवर्तन महोदया व अमर उलाला द्वारा स्वामी शिवानंद स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन में पहुंच कर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें परिवहन विभाग ऋषिकेश से एआरटीओ प्रवर्तन महोदया श्री मति रश्मि पंत द्वारा कॉलेज के छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं से यातायात नियम संबंधित प्रश्न किए। जिस पर कई छात्र छात्राओं द्वारा प्रश्नों के सही जवाब दिए गए।

जिसमें पूछे गए प्रश्नों के सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए। वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षकगणों व छात्र छात्राओं द्वारा छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर अमर उलाला टीम व परिवहन विभाग का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर एआरटीओ प्रवर्तन महोदया श्री मति रश्मि पंत, एवं प्रवर्तन दल, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद व विद्यालय के समस्त शिक्षकगण के साथ ही अमर उलाला परिवार से मुनीश रयाल व अन्य टीम शामिल रही।

Related Articles

Back to top button