देहरादून

कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने ऋषिकेश नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे पुलिस महानिदेशक

बरसात के बीच पुलिस महानिदेशक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड भव्य कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखंड पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। जिसमें कांवड़ मेले के शुभारंभ के पूर्व से ही उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक से लेकर तमाम अधिकारियों द्वारा यात्रा को सुविधाजनक एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। वहीं आज उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ एवं अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ वी मुरुगेशन सहित देहरादून पौड़ी टिहरी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्य पुलिस अधिकारीगण ऋषिकेश , मुनि की रेती, लक्ष्मण झूला कांवड़ मेले क्षेत्र एवं नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे। जहां बरसात के बीच पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा कांवड़ यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। वहीं नीलकंठ महादेव मंदिर क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया गया। कांवड़ यात्रा के दौरान भारी संख्या में शिव भक्त नीलकंठ महादेव मंदिर जलभिषेक करने आते हैं। जहां शिव भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए नीलकंठ मंदिर के पुजारियों से भी व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। वहीं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण कांवड़ मेला क्षेत्र में 7000 कर्मियों का फोर्स तैनात किया गया है। जिनमें 3000 पुलिसकर्मी, 1350 होमगार्ड, और पीआरडी, 15 कंपनी पीएससी 09 कंपनी अर्ध सैनिक बल, 09टीम बम डिस्पोजल स्क्वायड ,04 टीम आतंकवादी निरोधक दस्ता 10 टीम ड्रोन,07 टीम जल पुलिस,की तैनाती की गई है साथ ही 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से कंट्रोल रूम के जरिए समस्त कांवड़ मेले क्षेत्र की 24 घंटे 7 दिन लगातार निगरानी रखी जा रही है । वहीं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक ने बताया कि नीलकंठ मेला क्षेत्र को 01 सुपर जोन,07 जोन, व 23 सेक्टर, तथा हरिद्वार मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन,37 जोन, एवं 134 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जिसमें एएसपी, सी0ओ0, इंस्पेक्टर, तथा एसओ स्तर के अधिकारियों प्रभारी नियुक्त किया गया है। ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों के अलावा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम एसटीएफ और अधिसूचना इकाइयों को संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी हेतु विशेष रूप से सक्रिय किया गया है। वहीं समीपवर्ती राज्यों के कंट्रोल रूम से भी लगातार समन्वय स्थापित कर रियल टाइम सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा रहा है। वहीं सीसीटीवी ,ड्रोन निगरानी, कंट्रोल रूम, इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन सिस्टम किया गया है। संदिग्ध गतिविधियों के दृष्टिगत एसटीएफ व अभिसूचना ईकाई की विशेष टीमें भी तैनात की गई हैं। वहीं सोशल मीडिया टीम द्वारा सतत रूप से भ्रामक सूचनाओं एवं संदिग्ध गतिविधियों को मॉनिटरिंग किया जा रहा है। वहीं डी जे की प्रतिस्पर्धा करने वालों, व कांवड़ की मानक से ज्यादा ऊंचाई एवं किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी फैलाने व व्यवस्थाओं को बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आमजन एवं श्रद्धालुओं के लिए भी पुलिस द्वारा लगातार एडवाइजरी/आवश्यक सूचनाओं का भी प्रेषण भी किया जा रहा है। वहीं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा बताया गया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराना उत्तराखंड पुलिस की प्राथमिकता है। श्रद्धालुओं को हर सम्भव सहायता प्रदान करना भी पुलिस का कर्तव्य है। सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी पूर्ण निष्ठा,संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ कार्य करें। साथ ही कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपेक्षा जताई कि वह भी पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग और व्यवस्थाओं की समीक्षा में कावड़ यात्रा की व्यापक तैयारी के अंतर्गत आज ऋषिकेश व हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग व समीक्षा की गई। वहीं डॉ.वी मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड, ए.पी. अंशुमन अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना एवं सुरक्षा) राजीव स्वरूप पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, एनएस नपलच्याल, निदेशक यातायात, श्रीमती निवेदिता कुकरेती डीआईजी फायर सर्विस, द्वारा समस्त फोर्स को ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ कर आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं अपर पुलिस महानिदेशक डॉ.वी मुरुगेशन द्वारा ब्रीफिंग के दौरान समस्त पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा कि कांवड़ मेला 2025 हम सभी के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है। जिसे हम सभी को अनुशासन, त्वरित निर्णय क्षमता और परस्पर समन्वय से सफलता से सफलता में बदलना है। अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि हमारी प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात का प्रभावी संचालन व हर परिस्थिति में सतर्क प्रतिक्रिया है। उन्होंने पुलिस बल को निर्देश दिए कि अपनी अपनी ड्यूटी के दौरान संयमित व्यवहार रखते हुए सेवा भाव से प्रत्येक श्रद्धालु को सुविधा देने की भावना से कार्य करें। वहीं अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. वी मुरुगेशन द्वारा कांवड़ यात्रा में आने वाले शिव भक्तों से भी अपील करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने में उत्तराखंड पुलिस का सहयोग करें। वहीं उत्तराखंड पुलिस के उच्च अधिकारीयों द्वारा कांवड़ यात्रा पर ड्यूटी करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ सेवाएं प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button