देहरादून

ऋषिकेश परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों के विरुद्ध चलाया वाहन चेकिंग अभियान

84 वाहनों के चालान कर 01 वाहन सीज कर की कार्यवाही

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रदेश भर में विशेष वाहन अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। वहीं देहरादून जनपद ऋषिकेश एआरटीओ द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार के निर्देशन में प्रवर्तन टीम का गठन किया गया। जिसमें हरिपुर कलां क्षेत्र व कार्यालय के अधीनस्थ क्षेत्र में आज रायवाला, डोईवाला, भनियावाला, ऋषिकेश आदि क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग, अवैध रूप से संचालित ट्रैक्टर वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करना, बिना लाईसेंस, रेस ड्राइविंग करना, बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना टैक्स भुगतान आदि अभियोगों में नियमानुसार वाहनों के संचालन नहीं पाए जाने वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई। वहीं प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 84 वाहनों के चालान किए गए हैं। जिसमें 01 वाहन को ऋषिकेश परिवहन कार्यालय में सीज किया गया है वहीं ऋषिकेश एआ टीओ ने बताया कि किसी भी तरह से यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन चलाते पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। वहीं प्रवर्तन अधिकारी ने सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए बताया कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं। वाहन चेकिंग के दौरान परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार, टीएसआई मेहताब अली, जेठू टीसी, आदर्श, अमन पीआरडी, मनजीत आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button