ऋषिकुल मैदान बना लूट खसोट का अड्डा, सोशल मीडिया पर भी हुई चर्चाएं तेज
पार्किंग से लेकर प्रवेश एंट्री तक लोगों की जेब से वसूला जा रहा पैसा
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। एक समय वो हुआ करता था जब किसी मैदान में मेले का आयोजन किया जाता था, तो ना तो पार्किंग के पैसे लिए जाते थे, और ना ही प्रवेश में एंट्री करने के पैसे लिए जाते थे, ओर लोगों द्वारा उस मेले के आयोजन की प्रशंसा भी की जाती थी। वहीं अब मेले का आयोजन भी एक पैसे कमाने का साधन बन गया है।

जी हां हम बात कर रहे हैं हरिद्वार के प्रसिद्ध मैदान ऋषिकुल मैदान की जहां आए दिन मेले के बड़े-बड़े आयोजन किए जाते हैं पर वहां अब लोगों की भीड़ नहीं लोगों की जेब से पैसे निकालने का काम मेले के आयोजक कर रहे हैं जो शहर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है, पार्किंग से लेकर प्रवेश एंट्री तक मन चाहा पैसा वसूलने का काम धड़ल्ले से जारी है और साथ ही प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।


वहीं सोशल मीडिया पर भी कुछ लोगों द्वारा मेले देखने के लिए 50 रुपए प्रवेश एंट्री ओर 20 रुपए पार्किंग को लेकर सोशल मीडिया पर भी जंग छिड़ गई है। जी हां कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से ऋषिकुल मैदान में पार्किंग और एंट्री फीस को लेकर जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की जा रही है। लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर एंट्री फीस और पार्किंग को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है और एंट्री फीस के साथ ही प्रवेश द्वार की एंट्री को लेकर प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।













