लक्सर में सड़क हादसा, 30 से अधिक यात्री घायल
राजस्थान से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए निकली थी बस, 50 से अधिक यात्री थे बस में सवार
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। खबर लक्सर से है हरिद्वार कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान करने जा रही यात्रियों से भरी बस लक्सर हरिद्वार स्टेट हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई, बस लक्सर सुल्तानपुर मार्ग पर श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास ट्रेक्टर ट्रॉली से ओवरटेक करते हुए पेड़ से टकरा गई। हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हो गए
आपको बता दे कि राजस्थान के पाली के रहने वाले चालीस से अधिक लोग बस से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, उनकी बस जेसे ही लवसर के सुल्तानपुर के निकट पहुची तभी एक ट्रेक्टर टाली को ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई हादसे में सभी चालीस से अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और घायल लोगों के परिवारजनों को फोन से हादसे की सूचना दी गंगा स्नान के लिए जा रही बस में सवार 50 से अधिक यात्री सवार थे जिन्हें अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया।