हरिद्वार

कावड़ यात्रा से पूर्व सड़को को किया जाए गड्ढा मुक्त: सुनील सेठी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी हरिद्वार समेत नगर निगम, लोकनिर्माण विभाग, एनएचआई को पत्र लिख चिन्हित स्थानों के साथ मांग की है कि शहर के अंदुरनी मार्गो एवं हाईवे किनारे कई जगह सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे है भीमगोड़ा, ललतारों पुल के पास, शंकराचार्य हाईवे पटरी, भूपतवाला पावन धाम हाईवे साइड रोड, सर्वानंद घाट रोड, भीमगोड़ा एवं सर्वानंद अंडर पास, जल संस्थान द्वारा काटी गई रोड, अपर रोड कुछ ऐसे स्थान है जहा सड़को पर रोड कटिंग या गड्ढे है जो कावड़ यात्रा में परेशानी बनेंगे उन्हे तत्काल मरम्मत कर भरवाया जाए। सेठी ने बताया कि कुछ जगह जिसमे गंगा विहार, सत्यम विहार भूपतवाला के हाईवे साइड पटरी से लेकर सिंहद्वार पटरी तक नाले की स्लैप गायब है कुछ जगह शहर के नालों पर पर भी यही स्तिथि है या तो स्लैप टूटी हुई या खुली पड़ी है उनमें बारिश में पानी भरने से गड्ढे न दिखने की वजह से गिरकर कोई भी व्यक्ति कावड़िया चोटिल हो सकता है उन्हे बदला जाए या मरम्मत की जाए। कावड़ यात्रा में भीड़ का दवाब बड़ने पर इन गड्ढों की वजह से परेशानी हो सकती है जिन्हे कावड़ यात्रा से पूर्व भरा जाए जिससे शिव भक्तों को संपूर्ण सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिल सके। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल सारस्वत, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, खड़खड़ेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, विनेश शर्मा, दीपक कुमार, सोनू चौधरी, एसएन तिवारी, अनिल कोरी, राकेश सिंह, पवन पांडे, नंद किशोर पांडे, राहुल शर्मा, धर्मपाल सिंह, एस के सैनी रहे।

Related Articles

Back to top button