रुड़की में व्यापारी गोली कांड का आरोपी निकला बाल अपचारी
रुड़की गंगनहर पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। रुड़की में बीती 26 नवंबर को व्यापारी पर फायर झोंकने वाले आरोपी को गंगनहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनका गोली कांड से कोई लिंक नही मिला तेज तर्रार रुडकी गंग नहर कोतवाली अमरजीत सिंह की टीम ने व्यापारी गोली कांड में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए पूरे गोली कांड का आज खुलासा कर दिया है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया की बीती 26 नवम्बर को रामनगर रुडकी निवासी चदन अरोड़ा ने एक नाम जद और दो अन्य के खिलाफ जान से मारने की नियत से उनके ऊपर फायर करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेद्र डोबाल द्वारा जल्द ही सफल खुलासे के लिए कड़े निर्देश दिये गये जिस पर कार्रवाई करते हुए गठित पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक करते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से गोलीकांड के मुख्य आरोपी बाल अपचारी व अन्य दो आरोपियों को क्वांटम यूनिवर्सिटी भगवानपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से तीन देसी तमंचे, तीन जिंदा कारतूस एक खोखा और एक स्कूटी सहित दो मोबाइल फोन एप्पल कंपनी के बरामद हुये उन्होंने बताया पकड़े गए अन्य दो आरोपी हर्ष चौधरी व मृत्यु जय चौधरी का गोलीकांड की घटना से कोई लिक नहीं मिला दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया गोली कांड का मुख्य आरोपी बाल अपचारी है जिसने पूर्व में भी व्यापारी के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया था जो कोर्ट से एंटीसिपेटरी बेल पर था। उन्होंने यह भी बताया कि जन्माष्टमी के दिन बाल अपचारी के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए उसने ये कदम उठाया था उन्होंने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपी बाल अपचारी, हर्ष चौधरी पुत्र सतीश कुमार वार्ड नंबर 1 डॉट वाली गली गणेशपुर चौक रुड़की मृत्युजय चौधरी पुत्र आदेश कुमार चंद्रपुर कार्यस्त थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं जिनके खिलाफ नियम अनुसार कार्यवाही अमल में लाई गई है। पुलिस टीम में गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसएस आई जहांगीर अली, एसआई विपिन कुमार, एसआई अशोक चौकी प्रभारी अस्पताल, एसआई सुनील रमोला, हेड कांस्टेबल अमित शर्मा सहित हेड कांस्टेबल यूनुस बैग आदि मौजूद रहे।