रुड़की मेयर प्रत्याशी भाजपा अनीता अग्रवाल ने रचा इतिहास, जीत की हासिल
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। उत्तराखंड निर्माण के बाद पहली बार महिला आरक्षित हुई रुडकी नगर निगम की सीट पर पहली बार भाजपा प्रत्याशी अनीता अग्रवाल ने जीत दर्ज कर इतिहास रचा। इस शानदार जीत से भाजपाइयों में जश्न का माहौल है। कल प्रातः आठ बजे से शुरू हुई मतगणना अगले दिन सुबह तक चली, जिसमें भाजपा, कांग्रेस तथा निर्दलीय प्रत्याशी मुख्य मुकाबले में रहे, किन्तु अंत में मुकाबला निर्दलीय और भाजपा प्रत्याशी के बीच रहा।इस मुख्य मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी अनीता अग्रवाल ने तीन हजार के लगभग वोटों से अपनी जीत दर्ज कराई।उनकी इस जीत पर जहां वैश्य समाज ने एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाई तो वहीं सभी वर्गों का वोट पूजा गुप्ता को मिला,हालांकि कांग्रेस से पूजा गुप्ता मेयर का चुनाव लड़ रही थी तो उधर कांग्रेस से टिकट चाहने वाले पूर्व मेयर यशपाल राणा की धर्मपत्नी श्रेष्ठा राणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। रूडकी नगर निगम में भाजपा का कैडर वोट अनीता अग्रवाल को मिला, किंतु वह उस कैडर वोट से भी और आगे निकल गई। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को लगभग बत्तीस हजार वोटों पर ही संतोष करना पड़ा, हालांकि श्रेष्ठा राणा को खानपुर विधायक उमेश शर्मा का जहां पूरा समर्थन मिला वहीं एआईएमआईएम पार्टी की ओर से डॉक्टर नैयर काजमी ने भी श्रेष्ठा राणा को अपना खुला समर्थन दिया। रुड़की नगर निगम चुनाव में देखा जाए तो विधायक उमेश शर्मा तथा एमआईएमआईएम का कोई खास जादू नहीं चल पाया और लोगों के बीच केवल यह मैसेज गया कि भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए ही इन्हें इन्होंने श्रेष्ठा राणा को अपना समर्थन दिया है। नगर में अल्पसंख्यक वोट दो प्रत्याशियों में बंटा।अनीता अग्रवाल की इस जीत से जहां नगर में एक संजीवनी मिली है, वहीं ललित मोहन अग्रवाल का कद भी पार्टी हाई कमान की नजर में बहुत ऊंचा हो गया है और भविष्य में माना जा रहा है कि उनकी धर्मपत्नी के मेयर बनने से पार्टी आलाकमान बहुत खुश हैं। अनिता अग्रवाल की शानदार जीत से नगर में भाजपा में एक नई संजीवनी आ गई है और प्रत्येक वार्ड में भाजपा का कार्यकर्ता उत्साह से परिपूर्ण है।विजय के वरिष्ठ भाजपा नेता तथा उनकी धर्मपत्नी नवनिर्वाचित मेयर अनीता अग्रवाल ने हर वर्ग, हर धर्म के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत उनकी नहीं, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है।इस विजयश्री के लिए नवनिर्वाचित प्रत्याशी अनीता अग्रवाल ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।रुड़की नगर की पहली नवनिर्वाचित महिला मेयर को बधाई देने वालों मेंनिवर्तमान में गौरव गोयल, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, अरविंद गौतम व प्रवीण संधू जिला महामंत्री, चुनाव प्रभारी रवि मोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक सुरेश चंद्र जैन व देशराज कर्णवाल, युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक, पंकज नंदा, पंडित दिनेश कौशिक, श्रीमती रश्मि चौधरी, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, सावित्री मंगल, नितिन गोयल, चिरब जैन, गौरव मेहंदीरत्ता, कुनाल सचदेवा, प्रतिभा चौहान वह रमा सैनी आदि प्रमुख हैं।