एसआईटी ने ली खालिद के घर की तलाशी, परीक्षा केंद्र में की छानबीन व पूछताछ
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग(यूकेएसएसएससी) द्वारा गत रविवार को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी अपनी जांच की कड़ी में आज हरिद्वार पहुँची जहां जांच टीम इस पूरे प्रकरण के मुख्य आरोपी एसआईटी खालिद के विरुद्ध उसके घर की तलाशी के सर्च लेकर उसके घर पहुँची व सर्चिंग के दौरान उसके घर से परीक्षा से जुड़े साक्ष्य संकलित किये। अभियुक्त के घर की तलाशी व उसके घर से सभी सबूत एकत्रित करने के उपरान्त एसआईटी बहादुरपुर जट स्थित जिस परीक्षा केंद्र से मुख्य अभियुक्त खालिद द्वारा परीक्षा पत्र लीक किया गया था वहां पहुँची। एसआईटी द्वारा परीक्षा केंद्र का गहन परीक्षण कर परीक्षा केंद्र के हर कमरे से लेकर कमरे के आसपास से लेकर परीक्षा केंद्र स्थित ग्राउंड का निरीक्षण किया गया। एसआईटी अध्यक्ष जया बलोनी द्वारा परीक्षा के दौरान केंद्र में नियुक्त कर्मियों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए गए। परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के उपरान्त एसआईटी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर हरिद्वार में अभ्यर्थियों एवं अन्य लोगों से परीक्षा से जुडी जानकारी हेतु जनसंवाद किया गया। इस दौरान एसआईटी द्वारा अब तक की घटनाक्रम से अवगत कराते हुए अभ्यार्थियों व अन्य लोगो की शंकाओं को दूर किया व उनके प्रश्नों के भी उत्तर दिए गए। अभ्यर्थियों द्वारा इस कुछ सुझाव भी दिए गए हैं जिनका विश्लेषण कर जांच रिपोर्ट में सम्मिलित किया जाएगा।