रुड़की

रूड़की को शीघ्र मिलेगी जल भराव की समस्या से निजात

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं कैबीनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेसवार्ता के दौरान भगवानपुर क्षेत्र में गिर रहे वाटर लेवल पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा क्षेत्र डार्क जोन में आ गया है। उन्होंने कहा कि गिरते भू-जल स्तर को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि इकबालपुर नहर की इजाजत दी जाये और उसके लिए उत्तराखण्ड को पानी दिया जाये। उन्होंने कहा कि हमने टिहरी बांध की हाइट बढ़ाकर के काफी पानी उत्तर प्रदेश को दिया है और उनसे आग्रह किया है कि उसके अन्दर कुछ क्यूसेक पानी हमको भी मिले जिससे इकबालपुर नहर चले। उन्होंने कहा कि सीला खाले को 32 किलो मीटर तक खुदवा दिया है और हम चाहते है कि रूड़की का जो पानी है, जिससे रूड़की में जल भराव हो जाता है, उसकी समस्या न बने। उन्होंने कहा कि इकबालपुर नहर के लिए सतपाल महाराज स्वयं तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पास जायेंगे। उन्होंने कहा कि निश्चित ही उनसे अनुमति लेकर इकबालपुर नहर का निर्माण होगा, भवनापुर में सिंचाई होगी तथा क्षेत्र का तेजी से विकास होगा और इससे किसानों को बढ़ा लाभ मिलने वाला है।

Related Articles

Back to top button