रुड़की

रुड़की युवा अग्रवाल सभा ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, पूर्व मेयर सहित अनेक गणमान्यों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रुड़की युवा अग्रवाल सभा द्वारा अग्रवाल धर्मशाला प्रागंण में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मेयर गौरव गोयल ने कहा कि लाखों कुर्बानियों के बाद हमें जो स्वतंत्रता प्राप्त हुई है, हम उन स्वतंत्रता सेनानियों की भावनाओं को जानकर देश के प्रति ईमानदार बनकर आपसी द्वेष को भुलाकर साथ मिलकर आगे बढ़ें, तभी हम विकसित भारत का सपना पूरा करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान किए गए हैं। धर्म, जाति, लिंग आदि के आधार पर कोई भेद नहीं है। इसी संविधान के कारण आज हमारे देश की राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला है। प्रधानमंत्री एक निर्धन परिवार में जन्मे व्यक्ति है। संविधान ने हमें अपने अधिकार और कर्तव्य का बोध कराया है, लेकिन मेरा मानना है कि यदि प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्य का ईमानदारी और निष्ठा से पालन करेगा तो उसके अधिकार स्वयं सुरक्षित हो जाएंगे। हमें अपने कर्तव्य पर अधिक ध्यान देना चाहिए। समाजसेवी का पूजा गुप्ता तथा अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण ब्योरो के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जैन एडवोकेट ने नगर वासियों को गणतंत्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ और 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ। आज के दिन हमें प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि हम अपने इस संविधान का पूर्णता पालन करें, साथ ही उन्होंने सभी नगर वासियों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने मकानों व दुकानों आसपास गंदगी नहीं फैलानी चाहिए, क्योंकि स्वच्छता का संबंध स्वास्थ्य से है, जितनी अधिक सफाई होगी हमारा स्वास्थ्य उतना ही अच्छा रहेगा। युवा अग्रवाल सभा रजि० के नगर अध्यक्ष पंकज सिंघल ने भी देश के स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण कराया तथा अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, महामंत्री नवनीत गर्ग, योगेश गर्ग उपाध्यक्ष, विकास बंसल संगठन महामंत्री, दिनेश दयाल पूर्व अध्यक्ष, अनिल गोयल, विवेक गोयल, सौरभ सिंघल, सावित्री मंगला, गोविंद विकास, अभिषेक अग्रवाल, नीरज गुप्ता, राजीव गुप्ता, शशिकांत अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सचिन मित्तल, रोशन लाल अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button