रोटरी क्लब हरिद्वार द्वारा माँ सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों के संग निकाली स्वछता रैली
गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। रोटरी क्लब हरिद्वार द्वारा माँ सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों के साथ “पवित्रता ईश्वरीयता के बाद आती है विषय पर एक प्रेरणादायक स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के माध्यम से समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर विद्यार्थियों से सफाई, स्वच्छता और उसके दैनिक जीवन में महत्व पर संवाद किया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपने विचार साझा किए और स्वच्छ रहने के संकल्प लिए। इसके पश्चात बाबा हटयोगी आश्रम से सटे क्षेत्र की पूरी बस्ती में बच्चों के साथ एक स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली के दौरान बच्चों ने लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया। बच्चों ने स्वयं गंदगी को देखकर उसे साफ़ किया, जिससे उनमें स्वच्छता के प्रति अपनापन और जिम्मेदारी की भावना विकसित हुई। कार्यक्रम में बच्चों को स्वच्छता अपनाने की सपथ भी दिलायी गई। कार्यक्रम में रो. अरविंद अग्रवाल ने अपने संबोधन में स्वयं तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लाभों पर प्रकाश डाला। वहीं रोटरी क्लब हरद्वार के अध्यक्ष डॉ. आलोक सारस्वत ने बच्चों से संवाद करते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता से बीमारियों से बचाव, स्वस्थ जीवन और खुशनुमा माहौल बनाए रखने पर विशेष बल दिया। इस कार्यक्रम में कुल 62 बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों को जलपान कराया गया एवं सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम प्रातः नौ बजे से बजे प्रारंभ होकर 1:30 बजे तक सफलतापूर्वक चला। विद्यालय के अध्यापकों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। रोटरी क्लब हरिद्वार का यह प्रयास समाज में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा।











