हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने और आगामी नगर निकाय चुनाव में मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए वार्ड प्रभारियों द्वारा की जा रही बैठकों के क्रम में संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर देर रात वार्ड नंबर-17 टिबड़ी में वार्ड प्रभारी सोम त्यागी की उपस्थिति, रोशन लाल ठेकेदार की अध्यक्षता और मनोज जाटव के संचालन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि आज देश में फ़िरका परस्त ताकतें देश और समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही है। भाई को भाई से लड़ाने का काम कर रही है। इतना ही नहीं भाजपा की सरकारें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित भारतीय संविधान और संविधान में दिए आरक्षण को समाप्त करने का कुचक्र रच रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस सरकार द्वारा स्थापित सरकारी संस्थानों को कौड़ियों के भाव बेचकर निजीकरण का गंदा खेल, खेल रही है जिससे दलित और ओबीसी समाज को मिलने वाला आरक्षण समाप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, बाबा साहब, महात्मा गांधी और नेहरू ने जिस समाजवादी भारत की कल्पना की थी आज भाजपा सरकारें उसे खत्म करने का षडयंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार, आरएसएस के सहयोग और दिशा निर्देश पर देश में फिर से वही मनुवाद लाना चाहती है जिसमें दलितों और पिछड़ों पर जुल्म होता था। उन्होंने दलितों और पिछड़ों से आह्वान किया कि बाबा साहब के बनाए संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए कांग्रेस से जुड़कर उसके हाथों को मजबूत कीजिए। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और वार्ड प्रभारी सोम त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों और पिछड़ों पर जितने अत्याचार वर्तमान में हो रहे है, आजादी के बाद किसी भी सरकार में नहीं हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई से आम आदमी की कमर तोड़ दी और आजादी के बाद सबसे बड़ी बेरोजगारी देश के युवाओं को दे दी है। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा लाई जा रही हरिद्वार कॉरिडोर योजना को लेकर कहा कि इससे हरिद्वार का पौराणिक और धार्मिक स्वरूप तहस नहस हो जाएगा साथ ही साथ व्यापारियों, ठेली पटरी वालों, होटलों, धर्मशाला वाले भी बुरी तरह से प्रभावित होंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों से 1 दिसम्बर को हरिद्वार कॉरिडोर योजना के विरोध में होने वाली विशाल मशाल जुलूसों शामिल होने की अपील की।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और महानगर सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों में ही दलितों और पिछड़ों का हक सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकारों में जिस प्रकार धर्म के नाम पर आपस में लड़ाया जा रहा है, वह चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सरकारी संस्थानों को बेचकर दलितों और पिछड़ों को मिलने वाला आरक्षण खत्म करती जा रही है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कानून व्यवस्था धराशाई हो गई और पुलिस प्रशासन सत्ताधारी नेताओं के आगे घुटने टेक चुका है। बैठक में सुनील कुमार, भूपाल, राजेश, दिनेश, राजू, राधे कृष्ण, टिंकू, विजय कुमार, महेंद्र, इंद्रजीत, मनोज, सुरभि, विजपाल, शिव कुमार, वेद रानी,राधे श्याम, मनोज कुमार, साबुती, विनोद राजू, मोनू, अंतरिक्ष आदि उपस्थित थे।