पिरान कलियर

नाजिम प्रमुख ने किया अध्यक्ष पद के लिए अपना चुनाव प्रचार तेज, मिल रहा है अपार जन समर्थन

जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। नगर पंचायत पिरान कलियर अध्यक्ष पद पर चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया है। वही कलियर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर नाजिम प्रमुख ने अपनी पत्नी नगमा के लिए अपना चुनावी अभियान तेज करते हुए अन्य प्रत्याशियों पर बढ़त बना ली है नाजिम प्रमुख द्वारा चुनाव अभियान के तहत लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं, जिससे कि जनता द्वारा नाजिम प्रमुख को अपार समर्थन मिल रहा है नाजिम प्रमुख निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है और विधायक फुरकान अहमद के बेहद गरीबी माने जाते हैं जिसका लाभ भी उन्हें मिल रहा है नाजिम प्रमुख द्वारा कलियर के विकास को लेकर हमेशा तत्पर पर रहे हैं और निवर्तमान में नाजिम त्यागी सभासद रहते हुए काफी काम किया है हर समय नगर पंचायत पिरान कलियर की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत कलियर की जनता का मुझे भरपूर समर्थन मिल रहा है मैं आभारी हूं कलियर की जनता का जो लोग मुझे अपने प्यार से नवाज रहे हैं, और मै जनता की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जैसे की महमूदपुर में तालाब से निकासी को लेकर ओर बेडपुर व मुकरपुर में नाले को बनाने का कार्य और अन्य जगहों पर सभी वार्डों में जितने भी कार्य हैं, बिजली पानी शिक्षा सभी कार्यों को सभी वर्ग के लोगों के साथ मिलकर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button