Blog

चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग की रहती है महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है जिसमें उत्तराखंड सरकार व उत्तराखंड प्रशासन पिछले कई दिनों से दिन रात यात्रा की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में लगा है। वहीं हर वर्ष उत्तराखंड चारधाम यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। जिसमें यात्रा को सुविधाजनक बनाने में पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग एवं अन्य विभागों को बड़ी ज़िम्मेदारी दी जाती है। वहीं सरकार द्वारा चारधाम यात्रा के दिशा निर्देश के अनुसार व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत उत्तराखंड की सीमाओं से लेकर सम्पूर्ण यात्रा के दौरान अलग अलग स्थानों पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की बारीकी से जांच करना, वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, क्षमता से अधिक सवारियों आदि की जांच करना उत्तराखंड परिवहन विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहती है।

वहीं ऋषिकेश परिवहन विभाग एआरटीओ रावत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए चारधाम यात्रा में आने वाले समस्त वाहनों की जांच हेतु अलग अलग स्थानों पर वाहन चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां पर सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत परिवहन विभाग टीम द्वारा समस्त वाहनों के कागजात, यात्रा रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन टैक्स, फिटनेस, क्षमता से अधिक सवारी आदि की जांच कर यात्रा हेतु रवाना किया जाएगा। वहीं उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए ही यात्रा मार्ग पर वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। एआरटीओ रावत सिंह ने बताया कि उनके द्वारा चेक पोस्ट पर तैनात समस्त विभागीय टीम को आदेश दिए गए हैं कि यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में कार्य करें। किसी भी तरह से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों में कोई कमी पाई जाती है तो वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। व श्रद्धालुओं को किसी तरह से असुविधा नहीं होने दी जाएगी। वहीं प्रवर्तन अधिकारी श्रीमति रश्मि पंत ने बताया कि यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वाहनों की जांच की जा रही है वहीं यात्रा के प्रारम्भ के पूर्व से ही टीम द्वारा समस्त ट्रेवल्स एजेंट के प्रतिष्ठानों में पहुंच कर व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है। जिसमें ट्रेवल्स एजेंटस ऑफिस में यात्रियों के बैठने हेतु उचित व्यवस्था, पीने का शुद्ध एवं स्वच्छ पानी, आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आदेशित किया गया है। वहीं एआरटीओ रावत सिंह द्वारा समस्त ट्रेवल्स एजेंटस, वाहन चालकों से अपील करते हुए बताया कि यात्रा के दौरान नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से यात्रा करें। किसी भी तरह से यातायात नियमों का उल्लंघ करने वालों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। एआरटीओ चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एआरटीओ रावत सिंह, प्रवर्तन श्री मति रश्मि पंत, एवं अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button