10 जून को ऋषिकुल फार्मेसी से अमरापुर घाट तक होगा रन फॉर योगा कार्यक्रम का आयोजन
तीर्थ जनपद हरिद्वार में भव्य अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी: डॉ स्वास्तिक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार देवभूमि उत्तराखंड के पावन तीर्थ जनपद हरिद्वार में रिकॉर्ड तोड़ योग कराने की तैयारी पूरी की जा रही है। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश ने बताया कि शासन के निर्देश पर 10 से 21 जून तक दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को “महिला सशक्तिकरण के लिए योग” के रुप में आयोजन किया जाना है। डॉ स्वास्तिक ने आगे बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के काउंटडाउन कार्यक्रम की श्रृंखला में 10 जून 2024 को सुबह साढ़े छः बजे ऋषिकुल फार्मेसी परिसर से अमरापुर घाट तक भव्य “रन फॉर योग” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो अरुण कुमार त्रिपाठी कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचकर्म विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रो के के शर्मा, कृष्णायन गौशाला हरिद्वार के स्वामी अनंतानंद जी महाराज, प्रो विनीत कुमार अग्निहोत्री, योगी रजनीश, योगाचार्य डॉ रुचिता उपाध्याय आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। इस दौरान जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए आयुर्वेद विभाग के सभी कर्मियों को और उनके परिवार के सदस्यों की सामूहिक भागीदारों को सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया, जिसकी तैयारियों हेतु विभाग के अधिकारियों और योग प्रशिक्षकों को बैठक आयोजित हुई। आयुष एवं आयुष्मान भारत के मास्टर ट्रेनर एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश कुमार उपाध्याय ने चताया कि चर्यानत स्थलों के योग प्रशिक्षकों को कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास सम्पत्र किए जाने हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा और योगाभ्यास के साथ योग के लाभों पर चेबिनार, व्याख्यान, चर्चा, वार्ता, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। डॉ उपाध्याय ने सभी नामित नोडल अधिकारियों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों, गणमान्य व्यक्तियों से सम्पर्क स्थापित कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के सफल संचालन हेतु आर्थिक व अन्य सहयोग हेतु निवेदन करने के साथ प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा लोगों की कार्यक्रम में सहभागिता बढ़ाने का आह्वान किया। इस अवसर पर योग महोत्सव के नोडल अधिकारी डॉ विजेंद्र कुशवाहा, डॉ सौरभ प्रकाश त्रिपाठी, डॉ दीपिका वर्मा, डॉ नवीन दास, डॉ अश्वनी कौशिक, अजय वीर सिंह नेगी, सुरेंद्र बडोनी आदि उपस्थित रहे।