हरिद्वार

बहादरपुर जट में ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण के बहादरपुर जट गाँव में ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ ग्राम प्रधान राजेश वर्मा, भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान, बीडीसी सदस्य चंद किरण सिंह, सरफराज अली, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया। ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में 32 टीम में भाग ले रही है जिन्हें प्रथम पुरस्कार के रूप में 41000 और दूसरे पुरस्कार के रूप में 23000 रू का इनाम दिया जाएगा। यह टूर्नामेंट लगभग 10 दिन तक मिनी स्टेडियम बहादरपुर जट में खेला जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश वर्मा ने कहा कि युवा कल्याण कार्यक्रम विभाग हरिद्वार के सौजन्य से बहादरपुर जट्ट में मिनी स्टेडियम बनाया गया है, जिसमें विभिन्न खेल आयोजित हो रहे हैं। इसी श्रृंखला में आज ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान ने सभी खिलाड़ियों और आयोजकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल को खेल भावना और निष्पक्ष भावना से खेलना है। उन्होंने कहा कि खेल से हमारा मानसिक और शारीरिक विकास होता है। इस अवसर पर उद्घाटन मैच फेरूपुर रामखेडा और बसेड़ी के बीच खेला गया जिसमें फेरूपुर की टीम ने बसेड़ी टीम को चार विकेट से हरा दिया। इस अवसर पर टूर्नामेंट आयोग मंडल में मोहज्जम अली, आयुष चौहान, कृष्णपाल चौधरी, अजमुल अली, संजय सिंघानिया, आमिर अली, अमित चौधरी, राहुल चौहान, अनुज सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button