लक्सर
साबिर फरीदी विकास समिति सुल्तानपुर ने कलियर शरीफ में किया निशुल्क लंगर का आयोजन
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। साबिर फरीदी विकास समिति सुल्तानपुर ने ग्राम पिरान कलियर शरीफ दरगाह इमाम साहब दरगाह बाबा गरीब शाह साबरी पर निशुल्क लंगर शिविर का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ो जायरिनो ने लंगर सेवा का लाभ लिया इस अवसर पर अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान उपसचिव मेहरबान सदस्य डॉक्टर मजहर हसन बाबा रमजान साबरी बाबा रोशन साबरी मदारिया फौजी इरफान इकराम एडवोकेट सुभान खान कारी इरफान अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।