
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। बृहस्पतिवार देर शाम दिव्यांगजनों की राष्ट्रव्यापी संगठन समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) के पदाधिकारियों ने सविता प्रकोष्ठ पखवाड़ा के तहत चंडीघाट स्थित महंत दयालपुरी कुष्ठ आश्रम में दिव्यांगजनों और उनके परिवार को फल वितरित किए।
“सक्षम” के जिला संरक्षक विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि सक्षम हमेशा से दिव्यांगजनों के प्रति गंभीर है। उन्होंने उपस्थित दिव्यांगजनों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। आश्रम के दिव्यांगजनों द्वारा यह बताने पर कि सरकार बहुत कम पेंशन दे रही है, मात्र 1500 रुपए में गुजारा करना संभव नहीं है। इस पर उन्होंने कहा कि सरकार से दिव्यांगजनो के पेंशन बढ़ाने की मांग की जाएगी। वरिष्ठ समाजसेविका सोनिया अरोड़ा ने कहा कि “सक्षम” की सविता प्रकोष्ठ के अंतर्गत यह कुष्ठ पखवाड़ा प्रत्येक साल 30 जनवरी से 13 फरवरी तक पूरे देश में मनाया जाता है, जिसका आज अंतिम दिन है।
सविता प्रकोष्ठ द्वारा कुष्ठ पखवाड़ा मनाने का उद्देश्य कुष्ठ से पीड़ित लोगों के प्रति समाज में जागरूकता लाना है। उन्होंने यह भी कहा कि “सक्षम” कुष्ठ रोगियों की समस्याओं के निदान के लिए हमेशा प्रयासरत है। स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर उनके इलाज हेतु उन्हें चिकित्सा सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है। सोनिया अरोड़ा ने यह भी कहा कि महाकुंभ प्रयागराज के पावन अवसर पर दृष्टिहीनता के खिलाफ सबसे बड़ा नेत्र चिकित्सा अभियान नेत्रकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। नेत्रकुंभ में देश भर से पहुंचे “सक्षम” के राष्ट्रीय और प्रांत पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही है। “सक्षम” के जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि प्रयागराज में 5 लाख लोगों की मुफ्त नेत्र जांच, चश्मों का वितरण और नेत्र सर्जरी की जा रही है। यह चिकित्सा अभियान 12 जनवरी से शुरू किया गया है, जो अभी तक जारी है। इसका समापन 26 फरवरी को होगा। संदीप अरोड़ा स्वयं भी 21 फरवरी से 26 फरवरी तक समापन अवसर पर “सक्षम” के कार्यकर्ता के तौर पर अपनी सेवाएं देने प्रयागराज जायेगे।