रुड़की

सलेमपुर-कृष्णा नगर स्थित तालाब का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, सुनवाई कल

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। सलेमपुर-कृष्णा नगर स्थित तालाब से मिट्टी उठाए जाने का मामला अब हाईकोर्ट में पहुंच गया है। सलेमपुर निवासी संजय कुमार पुत्र साधूराम ने जनहित याचिका के माध्यम से इस मामले की शिकायत हाई कोर्ट से की है।ज्ञात रहे कि गत माह पूर्व रुड़की मेयर गौरव गोयल द्वारा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत निगम के तालाबों एवं खाली जमीन का निरीक्षण स्थानीय लोगों की शिकायत पर किया था, जिसमें सलेमपुर-कृष्णा नगर स्थित तालाब पर अतिक्रमण तथा तालाब से करोड़ों रुपए की मिट्टी उठाए जाने का मामला प्रकाश में आया था। शिकायत कर्ताओं द्वारा मेयर गौरव गोयल को बताया गया था कि इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या बहुत गंभीर है तथा बिना बरसात के भी गलियों एवं मार्गों पर भारी जलभराव की स्थिति लगातार बनी रहती है, इसे लेकर क्षेत्रवासियों में काफी रोष है और उन्हें कठिनाई का सामना करना पडता है। इसी मामले को लेकर संजय कुमार ने सलेमपुर राजपूताना स्थित खसरा नंबर-1504 के तालाब को अतिक्रमण करने तथा इसके सौंदर्यीकरण के नाम पर पूर्व में तालाब की खुदाई कर करोड़ों रुपए की मिट्टी उठाई जाने की शिकायत जनहित याचिका के माध्यम से कोर्ट से की है, जिसकी सुनवाई कल 12 जनवरी को हाई कोर्ट में होगी।

Related Articles

Back to top button