तस्करों की कमर तोड़ने वाली मुहिम को सलाम, कलियर पुलिस का हुआ भव्य सम्मान
जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। कलियर क्षेत्र में नशे के कारोबार की जड़े उखाड़ फेंकने के लिए चल रहे पुलिस के विशेष अभियान ने नई उम्मीद जगाई है। लगातार दबिशों और गिरफ्तारी की कार्रवाई से नशा तस्करों की मिट्टी पलीद होने लगी है। उसी ज़बरदस्त मुहिम से खुश होकर बृहस्पतिवार को स्थानीय जिम्मेदार लोगों ने कलियर थाना पुलिस का सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, एसएसआई बी.एस चौहान और पूरी टीम को शॉल ओढ़ाकर तथा बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी हाजी खालिद साबरी और सपा के वरिष्ठ नेता मौसम अली भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कलियर पुलिस ने जिस मुस्तैदी और बेखौफ अंदाज़ में नशे के खिलाफ मोर्चा खोला है, उससे कानून व्यवस्था मजबूत हुई है और जनता का भरोसा और गहरा हुआ है। कलियर धार्मिक व पर्यटक स्थल होने के कारण यहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। भीड़ का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व लंबे समय से नशे का जाल फैलाए बैठे थे। लेकिन मौजूदा थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के कार्यभार संभालने के बाद तस्वीर ही बदल गई। पुलिस टीम ने एक के बाद एक कार्रवाई करते हुए कई तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया, मुकदमे दर्ज किए और पूरे नेटवर्क पर सख्त शिकंजा कसा। दबाव इतना बढ़ा कि कई तस्कर क्षेत्र ही छोड़कर भाग गए। अभियान का सकारात्मक असर क्षेत्र में साफ दिख रहा है। नशे की सप्लाई कम होने से युवा गलत रास्ते से बच रहे हैं और आम लोगों में भी राहत का माहौल है। सम्मान पाने वालों में महिला एसआई विशाखा असवाल, एसआई उपेंद्र सिंह, दीवान कुमपाल तोमर, हेड कांस्टेबल रविन्द्र बलिया, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और भादुराम शामिल रहे। वहीं थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने कहा कि एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा अवैध गतिविधियों के लिए कलियर में कोई जगह नहीं है। पुलिस हर समय तैयार है, लेकिन जनता का सहयोग बेहद जरूरी है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके। कार्यक्रम में मौ. मुर्तजा, खलील अहमद, सद्दाम अली, सलमान और दानिश भी मौजूद रहे।











