रुड़की

समर्पण संस्था द्वारा आगामी 21 जुलाई से कांवड़ियों की सेवार्थ लगाया जाएगा शिविर, प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। समर्पण जनकल्याण संगठन (ट्रस्ट) अपना रजत जयंती वर्ष धूमधाम से मनाएगा तथा पच्चीसवें विशेष कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन करेगा। उक्त् जानकारी संगठन के द्वारा पत्रकार वार्ता के माध्यम से दी गई। देहरादून हाईवे स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए समर्पण संगठन की संरक्षक ईश्वर लाल शास्त्री ने बताया कि ये संगठन पिछले चौबीस वर्षों से लगातार कांवड़ यात्रियों की सेवा करता आ रहा है और इस वर्ष पच्चीसवें शिविर का भव्य रूप आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ समाजसेवी एवं संस्था के संरक्षक सचिन गुप्ता ने कहा कि इस बार कांवड़ शिविर का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस रजत जयंती के अवसर पर शिविर में और कई अन्य सुविधाएं भी होंगी। संगठन के अध्यक्ष नरेश यादव ने बताया कि शिविर में इस बार हैंगर टेंट लगेगा, इसके साथ ही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अच्छी कंपनियों की दवाइयां कांवड़ियों को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर आगामी इक्कीस जुलाई से शुरू होगा और महाशिवरात्रि के अवसर पर महाप्रसाद के वितरण के साथ संपन्न होगा। शिविर में दिन-रात घंटे अच्छे चिकित्सक और एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी। संगठन की प्रमुख संरक्षक पूजा गुप्ता ने बताया कि इस बार संगठन में पुरुष वर्ग के साथ महिलाएं भी अपनी सेवाएं देंगी। उन्होंने बताया कि भंडारे में कांवड़ यात्रियों के लिए चौबीसों घंटे खाने-पीने की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात्रि भोजन के साथ-साथ उनका प्रयास रहेगा कि कावड़ियों को बेहतर खाने की सुविधा दी जा सके। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त प्रेस क्लब रुड़की रजि० के नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत किया। पत्रकार वार्ता में प्रदीप गोयल, संदीप गोयल, सचिन पंडित, गजेंद्र शर्मा, ऋतु कंडियाल, रजनीश गुप्ता, मनोज गोयल संजीव सैनी, शेर सिंह, शशिकांत अग्रवाल, अरुण कोहली, चिराग गुप्ता, बंटी जैन, नवीन पुरी व मुकेश धीमान आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button