हरिद्वार

सनातन रक्षक परिषद ने किया संगठन का विस्तार

मनोज कुमार गौतम को प्रदेश अध्यक्ष किया नियुक्त

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। सनातन रक्षक परिषद भारत ने उत्तराखंड में संगठन का विस्तार करते हुए मनोज कुमार गौतम को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। बुधवार को सनातन रक्षक परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुधांशु वत्स व राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए गए मनोज गौतम को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान संस्था के संरक्षक श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि आज देश को आवश्यकता है कि सभी मिलकर जाति के भेदभाव से हटकर समाज को आगे बढ़ने का काम करें। सनातन हमें एकता के सूत्र में बांधता है। उन्होंने कहा कि मनोज गौतम समाज को जोड़ने का काम करेंगे। साथ ही सनातन का प्रचार प्रसार कर सनातन को एक नई दिशा देंगे। संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि समाज के लिए काम कर रहे मनोज गौतम एक मेहनती और जुझारू व्यक्ति हैं। वह सनातन को आगे बढ़ाने के लिए लगातार अग्रसर रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोग लगातार सनातन रक्षक परिषद से जुड़ रहे हैं। सनातन रक्षक परिषद समाज के सभी व्यक्तियों को एकजुट करने के अपने प्रयासों को जारी रखेगी। राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुधांशु वत्स ने कहा कि पूरे विश्व में लोगों को संस्था से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी वर्गो को साथ लेकर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर शिवम शर्मा, शशिकांत शर्मा, साहिल बर्मन, मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button