हरिद्वार

संस्कार भारती का बाल कवि सम्मेलन

बाल कवियों की प्रतिभा दिग्गजों के सिर चढ़कर बोली

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। कला-संस्कृति की संवाहक संस्था संस्कार भारती की हरिद्वार महानगर इकाई की ओर से गुघाल रोड ज्वालापुर स्थित‌ विद्या विहार एकेडमी के सभागार में आयोजित बाल एवं युवा कवि सम्मेलन‌‌ के अन्तर्गत कक्षा एक से लेकर महाविद्यालय स्तर तक की अनेक शिक्षण संस्थाओं के अनेक बच्चों के कार्यक्रम में मौजूद धर्मनगरी के दिग्गज कवियों को भी अपनी काव्य क्षमता का लोहा मानने को मजबूर कर दिया। इन बाल रचनाकारों ने तमात राष्ट्रीय व सामाजिक मुद्दों को इतनी बारीकी व जोश के साथ स्पर्श किया कि, पूरे कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के अतिथियों व उपस्थित श्रोताओं की तालियों को विश्राम तक‌ नसीब‌ नहीं जो पाया। कवि सम्मेलन की शुरुआत उदेश्वर पब्लिक स्कूल के  देवाशीष अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत गीत ‘ये गंगा का किनारा है’ से हुई जबकि, सबसे छोटे कवि के रूप‌ में स्वामी हरिहरानन्द पब्लिक स्कूल के कक्षा एक के विद्यार्थी अवनीत ने कर्ण के चरित्र का सस्वर वर्णन किया। कार्यक्रम में 15 विद्यालयों के 25 बालकवि शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रतिभागी बच्चों‌ का उत्साह उस समय और भी दूना हो गया जब, उनके काव्य स्वरों‌ में नगर के जाने-माने, दिग्गज एवं लोकप्रिय कवियों व गीतकारों ने भी अपने स्वर मिलाए। इन‌ कवियों में पारिजात अध्यक्ष सुभाष मलिक, अपराजिता उन्मुक्त, डा. विजय त्यागी, दिव्यांश दुष्यन्त, महेश चन्द्र काला, देवेन्द्र मिश्र, आशा साहनी, अरुण कुमार पाठक, अमित कुमार ‘मीत’, राजकुमारी राजेश्वरी, नीता नय्यर, वृंदा वाणी, सुभाष हंस, प्रभात रंजन, डा. प्रशान्त कौशिक, रेखा सिंघल आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए संस्कार भारती की हरिद्वार महानगर इकाई के सचिव श्री सन्तोष साहू व संरक्षक श्री अरुण कुमार पाठक ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य नगर के स्कूलों व महाविद्यालयों के बच्चों में छिपी रचनात्मकता को पहचान कर उजागर करना, हिंदी भाषा के प्रति अभिरुचि जागृत करना  तथा उनकी काव्य प्रतिभा को  प्रखरता प्रदान कर प्रोत्साहित करना था। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र, स्मृति चिन्ह तथा उपहारों से पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ कविगण को भी‌ प्रतीक‌ चिन्ह व अंगवस्त्रों से सम्मानित किया। कार्यक्रम को विद्या विहार एकेडमी के प्रबन्धक विजयेन्द्र पालीवाल, महेश चन्द्र काला, अजय पाठक, सुभाष हंस आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण, पुष्पार्पण तथा बालकवि डीएवी सेंटीनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर के शिविजय त्यागी की वाणी वन्दना‌ से हुआ। महिला महाविद्यालय की अध्यापिका डा. श्वेता शरण ने संस्कार भारती का ध्येय गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन युवा कवियित्री अपराजित उन्मुक्त तथा मीनाक्षी चावला द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन सन्तोष साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन कवि देवेन्द्र मिश्र द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगीत ‘वन्देमातरम्’ के साथ हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी एवं संरक्षक जगदीश लाल पाहवा, संस्था के प्रांतीय टोली सदस्य साहित्यकार अजय कुमार पाठक, मंडल अध्यक्ष ज्वालापुर भाजपा वरुण वशिष्ठ, विद्या विहार एकेडमी प्रबंधक विजेंद्र पालीवाल, संस्कार भारती उत्तराखंड प्रांत के प्रांत मंत्री राकेश मालवीय, प्रांतीय सह सम्पर्क प्रमुख अमित गुप्ता, प्रान्तीय मातृ शक्ति सह-संयोजिका ज्योति भट्ट, कोषाध्यक्ष कमल सैनी, सेवा भारती उत्तराखंड प्रांत पदाधिकारी श्री सुभाष हंस, वरिष्ठ साहित्यकार महेश चंद्र काला, रविन्द्र, पवन राठौर, हेमचंद वैला, राजेश नागर,‌ श्रीजा त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, दिनेश सिंधे, नरेंद्र त्रिपाठी, ममता वैला, अपूर्व पालीवाल, पुष्पा अग्रवाल, अनन्या पालीवाल, निधि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button