सरदार महेंद्र सिंह चावला को गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष पद से किया गया निलंबित
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह चावला को तत्काल प्रभाव से उनके पद से निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी कमेटी के संरक्षक संत जगजीत सिंह शास्त्री ने दी। उनकी अध्यक्षता में कमेटी की एक आवश्यक बैठक ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा परिसर में हुई।जिसमें सभी सदस्यों ने एक मत और सर्वसम्मति से संगठन विरोधी काम करने वाले कमेटी के उपाध्यक्ष चावला के खिलाफ प्रस्ताव रखा और उन्हें कमेटी से तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया।
गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रबंधक कमेटी की बैठक की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक संत जगजीत सिंह शास्त्री ने की। उन्होंने बैठक में सरदार महेंद्र सिंह चावला की उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने और अनुशासनहीनता करने और संगठन विरोधी कार्य करने के बारे में अवगत कराया। कमेटी से चावल का कोई संबंध नहीं है और ना ही कोई लेन-देन वे कमेटी के नाम पर कर पाएंगे। कमेटी के नाम पर कोई भी लेनदेन में करते है तो उसके लिए कमेटी जिम्मेदार नहीं होगी। बैठक में कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह दुआ, उपाध्यक्ष सरदार जीत सिंह दिल्लो, महासचिव गजेंद्र जीत सिंह ओबेरॉय, सरदार सुरेंद्र सिंह, सरदार इंद्रजीत सिंह बेदी, सरदार हरिंदर सिंह, सरदार संतोष सिंह, सरदार जगतार सिंह, सरदार रविंदर सिंह अरोड़ा, सरदार जितेंद्र सिंह वालिया आदि उपस्थित थे।